ओ पी जिंदल स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

रायगढ़/ तमनार! केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) 2025 में 10वीं और 12वीं के घोषित परीक्षाफल में ओ0पी0जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार ने पुनः एक नव कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा और गौरवान्वित करने वाला भी है, क्योंकि विद्यालय के 10वीं के 20 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में कुल 107 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 20 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक , 51 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक और 65 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्याालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः फागुनी सैनी 98ण्8ः, पिता श्री मनोज सैनी डिप्टी मैनेजर जे0पी0यल0 माता श्रीमती सुनीता सैनी, प्रेक्षा नायक 97ण्2ः, अन्वेषा प्रधान 97ःए मनीष बेहरा 96ण्8ः ए प्रियंका बेहरा 96ण्8ःएनीयति झा 95ण्8ः प्रिया राजपूत 95ण्4ःएए श्रेया वर्मा 94ण्8ः , पूर्बा डे 94ण्4ःए प्रकाश राज 94ः राघवेंद्र रवि 93ण्4ःए  प्रगति शर्मा 93ः पुनीत पटेल 92ण्6ः, आदित्य श्रीवास्तव 92ः , स्नेहा कुमारी चौधरी 91ण्6ः नैतिक गोयल 90ण्6ः अनुब्रत मिश्रा 90ण्6ः अधिश्री प्रधान 90ण्4ःएवैदेही वर्मा 90ण्2ःए अनुष्का स्वर्णकार 90ःए  रहें । विषयवार अधिकतम अंक अंग्रेजी 97 प्रेक्षा नायक, हिंदी 97 स्नेहा कुमारी चौधरी, संस्कृत 100 फागुनी सैनी , प्रिया राजपूत, पूर्बा डे , राघवेंद्र रवि , श्रेया वर्मा, गणित 100 अन्वेषा प्रधान, फागुनी सैनी , विज्ञान 98 अन्वेषा प्रधान, फागुनी सैनी, प्रेक्षा नायक, प्रियंका बेहरा, सामाजिक विज्ञान 97 अन्वेषा प्रधान, फागुनी सैनी, प्रेक्षा नायक, आईटी 100 मनीष बेहरा, नीयति झा रहे। विद्यालय का दसवीं का औसतन परीक्षा परिणाम 81ण्04 है।
इतना ही नहीं विद्यालय के बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 85 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 13 ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 39 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक और 69 ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्याालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः  93ण्2ः प्रतिशत  अनन्या सिंह राजपूत  पिता श्री अनिल सिंह राजपूत माता श्रीमती शालिनी सिंह राजपूत, वेदांत चौधरी 92ण्8ः प्रतीक नायक 91ण्4ः पूर्वा शर्मा 90ण्2ः रहें। विषयवार अधिकतम अंक अंग्रेजी 96 अनन्या गुप्ता, ज्योति पटेल, लावनिया गवेल, साक्षी नंदे, हिंदी 97 खुशबू पटेल, भौतिक विज्ञान 84 पूर्वा शर्मा, रसायन विज्ञान 81 प्रतीक नायक , गणित 94 प्रतीक नायक, जीव विज्ञान 86 पूर्वा शर्मा, बिजनेस स्टडी 98 वेदांत चौधरी , वाणिज्य 98 वेदांत चौधरी, अर्थशास्त्र 96 सानवी शर्मा, व्यायाम शिक्षा 99 भारती पटेल आई0पी0 99 भारती पटेल, भूगोल 96 सौम्या पटनायक , कम्प्यूटर साइंस 98 प्रतीक नायक रहे। बारहवीं का औसतन परीक्षा परिणाम 77ण्07 है।
ज्ञात रहे कि ओ0पी0जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार विगत वर्षों से बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणामों के लिए उल्लेखनीय रहा तथा पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। विद्यालय अपने गरिमामय अनुशासन एवं उच्चकोटि के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की मदद से ऐेसे परिणाम हासिल करता आ रहा है। इस गौरान्वित करने वाली उपलब्धि पर जिंदल पावर लिमिटेड के यूनिट हेड श्री गजेंद्र रावत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएँ,समूह प्रमुख ऊर्जा के साथ समस्त जिंदल परिवार व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी। शाला के प्राचार्य श्री राकेश शर्मा ने कहा कि उक्त सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, प्रबंधन समिति के सतत सहयोग, शिक्षकों के मार्गदर्शन, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *