झांकी अभनपुर में सितंबर माह में गवर्नर अवार्ड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मैक महाविद्यालय से एक रोवर और आठ रेंजर ने भाग लिया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने गवर्नर अवार्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर मैक महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर मैक महाविद्यालय की चेयरमैन एवं भारत स्काउट गाइड के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा कालेज प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जाहिर किया।
गवर्नर अवार्ड परीक्षा में महाविद्यालय से रोवर साहिल गोंड, रेंजर जिया अदाणी, तमन्ना डेनियल, विभूति वर्मा, जश्नदीप कौर, टी निरूपा, ईशा पटेल, जे दीपिका परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। अभनपुर झांकी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत रोवर रेंजर परीक्षार्थीयांे को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया गया जिसमें ब्रिज बनाना, उपकरण निर्माण एवं दैनिक जीवन से जुड़ी प्रमुख चीजे साथ ही आपातकालीन स्थिति में समस्याओं से कैसे जूझना है इसके बारे में बताया गया रात में फायर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व सांस्कृतिक झलकें प्रस्तुत किया गया है। इस प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड की प्रदेश के अधिकारी उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया।
भारत स्काउट्स और गाइड्स के संगठन में गवर्नर अवार्ड एक महत्वपूर्ण सम्मान है, जो विशेष रूप से उन स्काउट्स और गाइड्स को दिया जाता है जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान किया है। यह अवार्ड प्राप्त करने वाले बच्चे समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हैं और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्काउटिंग के उच्च मानकों को बनाए रखते हैं।
ऐसे अवार्ड से सम्मानित होना न केवल बच्चों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उनके परिवारों और समुदाय के लिए भी सम्मान की बात होती है। इस पुरस्कार से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के रोवर लीडर डाॅ. डिग्री लाल पटेल तथा रोवर रेंजर इंचार्ज श्री अभिजीत चक्रवर्ती, श्री गोपीराम सोनकर, सुश्री नीलिमा निषाद विशेष रूप से उपस्थित रहें।