राफेल का इंतजार खत्‍म, आज फ्रांस से रवाना होंगे 5 विमान, 29 जुलाई को पहुंचेंगे भारत

नई दिल्‍ली. फ्रांस (France) से भारत को मिलने वाले मल्‍टीरोल लड़ाकू विमान राफेल (Rafale Fighter jet) का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. सोमवार को 5 राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए रवाना हो रहे हैं. ये विमान दोपहर करीब 12:30 बजे फ्रांस के मेरिग्नाक बेस से भारत के लिए उड़ान भरेंगे और बुधवार को भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे. भारत आने के दौरान ये पांचों विमान संयुक्‍त अरब अमीरात में अबूधाबी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर रुकेंगे. वहां से ये बुधवार को अंबाला पहुंच जाएंगे. फ्रांस से खरीदे गए इन 5 राफेल में से दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं और तीन लड़ाकू विमान हैं.

वहीं पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही वायुसेना उनमें 60 किलोमीटर तक मारक क्षमता की हवा से जमीन पर मार करने वाली नई पीढ़ी की मिसाइलें लगाने पर विचार कर रही है. यह विमान विभिन्न प्रकार के शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है. यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीएस की मिटोर, स्कैल्प क्रूज मिसाइल, मीका हथियार प्रणाली राफेल जेट विमानों के हथियार पैकेज में शामिल होंगे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *